जांजगीर-चापा. रोजगार पंजीयन के लिए लाकडाउन के दौरान युवाओं को बार-बार रोजगार कार्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं होगी। व्हाट्सएप नंबर 9827862116 पर अपना पुराना पंजीयन कार्ड की फोटो खींचकर भेज सकते है। रोजगार अधिकारी द्वारा पंजीयन का नवीनीकरण किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि लाकडाउन के दौरान युवाओं को बार-बार कार्यालय आने की जरूरत ना हो, इसके लिए प्रशासन ने यह ऑनलाइन सिस्टम बनाया है। जिले के युवा कैरियर गाईडेंस से संबंधित जानकारी दूरभाष नंबर से प्राप्त कर सकेंगे। रोजगार पंजीयन का नवीनीकरण या कैरियर काउंसलिंग के लिए 7771838174 पर संपर्क किया जा सकता हैं। इस नंबर पर परीक्षा की तैयारी और स्किल डेवलपमेंट आदि के संबंध में भी जानकारी ली जा सकती है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/BusWNr1fgLc”]