.पेड़ पर युवक का शव लटकता मिला. दो दिन पहले ही युवक गांव पहुंचा था. सुबह जब ग्रामीणों ने पेड़ में झूलती लाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी. मामला बाराद्वार थाना के पलाड़ीकला गांव का है. युवक ने खुदकुशी क्यों की, यह अभी अज्ञात है. पुलिस जांच कर रही है.
बाराद्वार थाने के प्रधान आरक्षक बलदेव राजपूत ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया गया और मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. युवक श्याम लाल बरेठ ( 34 साल ) अपने ससुराल चोरिया गांव में पत्नी और बच्चे के साथ रहता था. दो दिन पहले वह पलाड़ीकला गांव आया था और आज सुबह पेड़ पर उसकी लाश लटकती मिली. मामले में जांच की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/L9ZwUia90No”]