जांजगीर-चाम्पा. सांप के डसने से युवक और 4 साल के लड़के की मौत हो गई. घटना शिवरीनारायण क्षेत्र के लोहर्सी गांव की है. पामगढ़ अस्पताल में दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. पामगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम किया है.
लोहर्सी गांव के शिवकुमार रोहिदास के घर, बिर्रा क्षेत्र के बोरसी निवासी उसका मौसा नंदकुमार अपने 4 साल के बेटे साहिल के साथ आया हुआ था. रात में तीनों जमीन पर सोए थे. इस दौरान सांप ने साहिल को डसा, उसके बाद शिवकुमार रोहिदास को काटा. सांप के डसने से दोनों की मौत हो गई. राहत की बात रही कि तीसरा शख्स नन्दकुमार, जगने के कारण सांप के डसने से बच गया.
घटना के बाद युवक और बच्चे, दोनों को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों शव का पोस्टमार्टम किया गया.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/2UvLM_XfQF0″]