लॉकडाउन में मदद करने वाले वारियर्स का सम्मान, एसपी पारुल माथुर ने किया सम्मान, जिला पुलिस की खास पहल वारियर्स का बढ़ा उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. जिला पुलिस ने खास पहल शुरू की है. लॉकडाउन में मदद करने वाले वारियर्स का सम्मान किया जा रहा है. जिले की सभी जगहों पर जाकर एसपी पारुल माथुर, मदद करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान कर रही हैं.
एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, गार्ड समेत अन्य, जिन्होंने लॉकडाउन में पुलिस की मदद की और उन समाजसेवी लोगों का जिला पुलिस सम्मान कर रही है, जिन्होंने लोगों की मदद की. लोगों को नाश्ता, भोजन, राशन, अनाज देकर मदद की. ऐसे जिले के सभी लोगों का जिला पुलिस की तरफ से एसपी पारुल माथुर सम्मान कर रही हैं. जिला पुलिस की इस कोशिश से वारियर्स में उत्साह बढ़ गया है.

[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/RGZ3EGacA4w”]
 



error: Content is protected !!