नौकरी लगाने 88 लाख की ठगी का मामला, फरार 1 आरोपी गिरफ्तार, 4 आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. नौकरी लगाने 88 लाख की ठगी करने वाले 1 फरार आरोपी पन्नालाल कश्यप को हसौद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो दिन पहले मामले के 4 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गिरफ्तार 4 आरोपियों में 3 पिता-पुत्र थे. पहले के सभी गिरफ्तार आरोपी हसौद के थे. गिरफ्तार पांचवां आरोपी पन्नालाल कश्यप, गुडरुकला गांव का रहने वाला है.
हसौद थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 88 लाख ठगी के मामले में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने 2 दिन पहले 4 आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी. मामले में नामजद पांचवां आरोपी पन्नालाल कश्यप फरार था, जिसे आज गिरफ्तार किया गया. टीआई ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है. जांच में और भी कई तथ्य सामने आ सकते हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/wg-o4Uk2UDY”]



error: Content is protected !!