बड़ी खबर : जिले में आज 9 कोरोना मरीज मिले, एक ही सेंटर में मिले 7 मरीज, जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोरोना के फिर 9 मरीज मिले हैं. जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे खोखसा गांव के कॉलेज कोरेन्टाइन सेंटर में 7 मरीज मिले हैं. खोखसा सेंटर में पहले भी मरीज मिल चुके हैं. इसके बाद 60 मजदूरों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. इधर, एक मरीज, बम्हनीडीह क्षेत्र के पोड़ीकला गांव में मिला है. डभरा के छोटे कटेकोनी गांव में भी मरीज मिला है. जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है.



error: Content is protected !!