अंतर्जातीय विवाह करने के कारण किया बहिष्कार, 50 हजार किया गया था जुर्माना, शिकायत पर 17 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने सामाजिक बहिष्कार करने वाले 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला घिवरा गांव का है.
चन्द्रपुर-डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि घिवरा गांव के युवक ने अंतर्जातीय विवाह किया था, जिसके बाद कश्यप समाज के पदाधिकारियों ने 50 हजार जुर्माना किया था. राशि नहीं मिलने पर इस परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया था. मामले की शिकायत के बाद बिर्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मोतीलाल कश्यप, गोपाल कश्यप, पीताम्बर कश्यप, रमेश कश्यप, परस कश्यप, बसन्तराम कश्यप, मसतराम कश्यप, रामकिशुन कश्यप, जीतराम कश्यप, उमेश कश्यप, मटकू कश्यप, दशरथ कश्यप, भुवनेश्वर कश्यप, प्रमोद कश्यप, लोकनाथ कश्यप, बेदराम कश्यप, सुंदर कश्यप और नकादाऊ कश्यप के नाम शामिल है.



error: Content is protected !!