क्वारंटीन सेंटरों की साफ-सफाई में उदासीनता, दो सचिवों सहित अनुपस्थित सहायक शिक्षक को भी कारण बताओ नोटिस जारी

जांजगीर-चांपा. नायब तहसीलदार बम्हनीडीह द्वारा क्वारंटीन सेंटर के परिसर की साफ सफाई में लापरवाही बरतने के कारण दो पंचायत सचिवों और ड्यूटी में अनुपस्थित एक सहायक शिक्षक को  कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर आज नायब तहसीलदार सुश्री गरीमा मनहर द्वारा क्वारंटीन केंद्र बालक छात्रावास , कन्या छात्रावास और नवीन महाविधालय बिर्रा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोविंदा का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान क्वारंटीन केंद्र कन्या छात्रावास बिर्रा में ड्यूटी मे हेमंत कोशले सहायक शिक्षक बिर्रा अनुपस्थित पाये गये , जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । क्वारंटीन केंद्र बालक छात्रावास बिर्रा , एवं गोविंदा मे परिसर मे घास और झाडियों की साफ सफाई नहीं होना पाया गया। 500 मीटर दायरे को चुने से चिन्हांकित भी नहीं होने पर सम्बन्धित सचिव छेदूराम साहू , गोवर्धन डडसेना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/fpIbkExJMDg”]



error: Content is protected !!