जांजगीर-चाम्पा. पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपये ठगी का मामला आया है. नवागढ़ पुलिस ने आरोपी यशवंत साहू को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि बिर्रा क्षेत्र के सिलादेही गांव के मनोहर साहू से गांव के ही यशवंत साहू ने पटवारी पद पर नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपये, साल 2019 में नवागढ़ के तहसील के पास लिया था. इसके बाद ना नौकरी लगी और ना ही रुपये लौटाए तो पीड़ित मनोहर साहू ने नवागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी यशवंत साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/wg-o4Uk2UDY”]