निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि से रूक्खमणी-सत्येन्द्र शुरू करेंगे कम्प्यूटर, फोटोकाॅपी का व्यवसाय

जांजगीर-चांपा. राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत नवाागढ़ के ग्राम सिउड़ के निःशक्त नवदम्पति को एक लाख रूपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। नवदम्पति ने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए कम्प्यूटर व फोटो काॅपी सेंटर का व्यवसाय प्रारंभ करेगें। वे किसी पर निर्भर नही रहना चाहते है। उनकी स्व-रोजगार की इच्छा निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना से पूरी होगी। उन्होने राज्य सरकार की इस योजना को निःशक्तजनो को सक्षम बनाने के लिए बहुत उपयोगी बताते हुए आभार व्यक्त किया है।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक टीपी भावे ने बताया की निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत वर या वधु के निःशक्त होने पर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप मे आवेदन करना होता है। समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्रता अनुसार स्वीकृति प्रदान की जाती है। रूखमणी व सत्येन्द्र दोनो श्रवण बाधित होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। चेक प्रदान करने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा समेत जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उन्होंने नवदम्पति को शुकामनाएं भी दी।



error: Content is protected !!