चोरी करने घुसे थे फार्म हाउस में, 5 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-बलौदा. फार्म हाउस में चोरी करने घुसे 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बलौदा थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव का है.
बलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चोरी के लिए फार्म हाउस में घुसे आरोपी मुकेश विश्वकर्मा, रामनारायण उर्फ गोल्डी विश्वकर्मा, अविनाश राठौर, विनोद कुमार कंवर ( सिल्ली, हरदीबाजार, कोरबा ) और विमल पोर्ते को गिरफ्तार किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!