खेत में लगे टुल्लू पम्प के करंट से 8 साल के बच्चे की मौत, जांच में जुटी पुलिस, शव का कराया गया पोस्टमार्टम

जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के खुरघट्टी गांव में खेत में लगे टुल्लू पम्प के करंट से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बालक, 30 जुलाई की शाम से लापता था, फिर दूसरे दिन 31 जुलाई को उसकी खेत में मिली.
सूचना के बाद डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
डभरा टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि विजय सिदार का 8 वर्षीय बेटा आदर्श, 30 जुलाई को लापता हुआ था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई थी. 31 जुलाई को बच्चे की लाश खेत में मिली. घटनास्थल की स्थिति देखने से लग रहा है कि करंट से बच्चे की मौत हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पीएम रिपोर्ट में बच्चे की मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!