जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के पेंड्री गांव में करंट की चपेट में आकर 14 साल के लड़के की मौत हो गई. मृतक लड़के का नाम चन्द्रसागर साहू था.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि पेंड्री गांव में रेशमलाल साहू के घर से लगे खेत में मोटर पम्प लगा था. यहां तरंगित तार की चपेट में आने से रेशमलाल के 14 साल बेटे चन्दरसागर की मौत हो गई.
घटना के बाद 108 को बुलाई गई थी और लड़के को लेकर परिजन, नवागढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मामले में मर्ग कायम के विवेचना की जा रही है.