जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने आकस्मिक मृत्यु के तीन प्रकरणों में आर बी सी 6-4 के तहत मृतक के प्रत्येक परिजन को चार- चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
जारी आदेश के अनुसार, जिले की तहसील नवागढ़ के ग्राम सलखन की श्रीमती शिवनंदिनी की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर उनके पति महेश राम कश्यप को,
नवागढ़ तहसील के ग्राम तुस्मा के रामभजन कुंभकार की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती मुन्नी कुंभकार को,
चांपा तहसील के ग्राम सोंठी के दिलहरण केंवट की हसदेव नदी में पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनकी पत्नी श्रीमती कोलाबाई केंवट को
चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।