जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज ने फांसी लगा ली है. इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया है.
मालखरौदा क्षेत्र के जमगहन गांव के 40 वर्षीय शख्स को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 4 अगस्त को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. यह शख्स, गुजरात से आया था, जिसके बाद उसकी कोरोना जांच हुई थी. फिर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड अस्पताल जांजगीर में भर्ती किया गया था.
मरीज शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी क्यों की है, अभी इसके कारण का पता नहीं चल सका है.
घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
सिटी कोतवाली टीआई लखेश केंवट ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. पुलिस मौके पर है.