कोरोना अपडेट, दिनभर : छत्तीसगढ़ में देर रात मिले 330 कोरोना मरीज, प्रदेश में आज कुल 1438 मरीज मिले, जांजगीर-चाम्पा जिले में आज कुल 38 मरीज मिले

रायपुर. छत्तीसगढ़ में देर रात मिले 330 कोरोना मरीज, प्रदेश में आज कुल 1438 मरीज मिले, जांजगीर-चाम्पा जिले में आज कुल 38 मरीज मिले
जांजगीर-चाम्पा जिले में पहले मेडिकल बुलेटिन में 15 और देर रात दूसरे मेडिकल बुलेटिन में 23 कोरोना मरीज की जानकारी दी गई है. इस तरह आज 38 मरीज जिले में मिले हैं.
आज जिले के इन ब्लॉकों में मिले कोरोना मरीज –
पामगढ़ ब्लॉक – 13
सक्ती – 4
नवागढ़ ब्लॉक – 6
बम्हनीडीह ब्लॉक – 9
अकलतरा ब्लॉक – 1
बलौदा – 7
डभरा ब्लॉक – 9
स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन –



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Teacher Suspend : शिक्षक जगन्नाथ पाटले को DEO ने सस्पेंड किया, ...इस मामले में हुई कार्रवाई... देखिए आदेश..

error: Content is protected !!