रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, मृतक की नहीं हुई पहचान, पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के खोंड़ गांव में रेलवे ट्रैक पर एक शख्स की लाश मिली है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
अकलतरा टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि खोंड़ गांव में रेलवे के पोल क्रमांक 689/26 के पास ट्रेन से कटी एक शख्स की लाश मिली है. मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है.
मौके से आधार कार्ड मिला है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है. जो आधार कार्ड मिला है, उसमें पामगढ़ के डोंगाकोहरौद लिखा है और रामसिंह रात्रे लिखा है. मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!