खेत से जाली तार की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही है जांच

जांजगीर-चाम्पा. खेत में लगे जाली तार को चोरी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के अवरीद गांव का है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि उमाशंकर यादव ने आज रिपोर्ट दर्ज कराई, उसके खेत बोकरामुड़ा खार से 100 किलो वजनी जाली तार को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गई है. इस पर पुलिस ने जांच शुरू की.
मुखबिर की सूचना पर 2 आरोपी बलराम कश्यप ( नवापारा, जांजगीर ) और नंदलाल कश्यप ( अवरीद, नवागढ़ ) को गिरफ्तार किया गया और 100 किलो वजनी जाली तार को जब्त किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!