जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ सरकार की पहल पर राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी, जेईई, नीट आदि परीक्षाओं के लिए जिले के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है।
कलेक्टर यशवंत कुमार ने परीक्षार्थियों के परिवहन की व्यवस्था के लिए जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। निःशुल्क व्यवस्था का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाइल नंबर के साथ संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा के व्हाट्सएप नंबर 88783-86050, लेखा अधिकारी विजय पांडे के मोबाइल नंबर 70494-03030 और जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल के व्हाट्सएप नंबर 94062-18555 पर उक्त जानकारी भेज का कर अपना पंजीयन करवा सकतें है।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के कारण बस आदि के संचालन नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा परिहन के लिए निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। जाने और वापस आने दोनों के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी। यह यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क होगी।