युवती से दुष्कर्म : फरार आरोपी गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल, शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म

जांजगीर-चाम्पा. पीड़िता ने 6 मई को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह नवंबर 2016 से 3 मई 2020 तक ग्राम बारापीपर का पूरनलाल सोन ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है कि रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 202/20 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था. महिला संबंधित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्रीमती पारूल माथुर (भा .पु. से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर डभरा बीएस खुटियां के द्वारा आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था, जिस पर फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी.
मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी पूरनलाल सोन पिता अघोरी सोन उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बारापीपर, थाना डभरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी डभरा एवं आर. रवि मतावले, आर.भुनेश्वर गर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा.



error: Content is protected !!