कोरोना को लेकर सरपंच के नाम से जारी किया गया लेटर, थाना पहुंचा मामला, पुलिस की जांच से होगा खुलासा

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचेड़ा के सरपंच के नाम से जारी किया गया लेटर विवादों के घेरे में है. मामला अब थाना पहुंच गया है.
दरअसल, पचेड़ा गांव के सरपंच के दस्तखत और मुहर के माध्यम से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें गांव को कोरोना प्रभावित बताया गया है. इसमें साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि गांव में सभी की कोरोना जांच होनी है. साथ ही, गांव के लोगों को 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किए जाने का हवाला दिया गया है.

बताया जा रहा है कि यह लेटर किसी व्यक्ति को छुट्टी दिलाने के लिए तैयार किया गया है. 13 अगस्त को जारी इस लेटर में वैश्विक महामारी कोरोना को छुट्टी के लिए इस्तेमाल करने की बड़ी साजिश और लापरवाही, दोनों इस लेटर के माध्यम से नजर आ रहा है.
इस मामले के उजागर होने के बाद पचेड़ा गांव के सरपंच कृष्णा कश्यप ने जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर इस लेटर को फर्जी बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
टीआई लखेश केंवट ने मामले की जांच करने की बात कही है.
अब जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि इस लेटर के पीछे का माजरा क्या है ?



error: Content is protected !!