जांजगीर-चाम्पा. क्षेत्र के महंत गांव के शहीद रामकुमार कश्यप को बलिदान दिवस पर नमन किया गया. नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने शहीद के परिजन का सम्मान किया और शहीद रामकुमार कश्यप को श्रद्धासुमन अर्पित किया. यहां शहीद की वीरता को यादकर सभी लोग भावुक हो गए.
आपको बता दें, साल 2011 में बीजापुर जिले में नक्सली हमले के बाद 2 अगस्त को जवान रामकुमार कश्यप शहीद हो गए थे, जिसके बाद शहीद के परिजन ने अपने खर्च से प्रतिमा बनवाई और हर साल पुण्यतिथि 2 अगस्त को शहीद रामकुमार कश्यप को नमन किया जाता है.