जांजगीर-चाम्पा. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अकलतरा के वार्ड-3 संजय नगर के स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया.
इस अवसर पर वार्ड-3 की पार्षद सुनीता सिंह ने बताया कि आदिवासियों की एकता को परिभाषित करने वाले त्योहार, अखंडता, प्रेमभावना, संस्कृति के संरक्षण संवर्धन, हमारी संस्कृति को आने वाली अनन्त पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने हेतु पूरे विश्व भर के आदिवासियों द्वारा मिलकर मनाए जाने वाला त्योहार है.
विधायक प्रतिनिधि रोशन सिंह ने बताया कि आदिवासी जल, जंगल, जमीन को अपना भगवान मानते हैं और प्राकृतिक पुजारी होते हैं.
पौधरोपण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद राजेश्वर मरकाम, एसआर पोर्ते, कुशल कंवर, सुनीता राज, उषा सिंह, चंदकली ध्रुव, किरण सिंह, सूरज ध्रुवे, गोपी मरकाम, आंनद सिंह, सुमन, निक्की आदि उपस्थित थे.