जांजगीर-चाम्पा. कृषि प्रधान जिले में हफ्ते भर पहले खाद की किल्लत बढ़ गई थी और किसानों को काफी दिक्कतें हुई थी. इस बीच कृषि विभाग और विपणन विभाग ने खाद की किल्लत को देखते हुए खाद की रेक मंगाई है और अब सेवा सहकारी समितियों में खाद का स्टॉक पहुंच गया है. किसानों को जितनी जरूरत है खाद की, उतनी खाद उपलब्ध है.
कृषि विभाग के उपसंचालक एमआर तिग्गा ने बताया कि किसानों को खाद की कुछ दिक्कत हुई थी, जिसके बाद खाद की रेक लग गई, जिसके बाद अभी जिले में खाद की कोई दिक्कत किसानों को नहीं है.
जिले में 71 हजार मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य है, जिसके अनुपात में 69 हजार मीट्रिक टन से अधिक खाद किसानों तक पहुंच गई है और अभी खाद का काफी स्टॉक भी है.
बाद में किसानों को और खाद की जरूरत पड़ेगी तो खाद मंगाई जाएगी.
आपको बता दें, जिले में ढाई लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है और अधिकतर किसानों द्वारा धान की फसल ली जाती है. नहर से सिंचाई की बेहतर सुविधा होने से धान का व्यापक उत्पादन होता है.