जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने खुद पुलिस बताकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 1 आरोपी नाबालिग है. मामले का चौथा आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
कोटेतरा गांव निवासी सम्मे सिंह नेताम, अपने एक साथी के साथ रात साढ़े 8 बजे लिमतरा मोहल्ला गए थे. यहां युवक खुद को पुलिस बता गाड़ी चेक कर रहे थे. वहां से ये लोग निकले. इसके बाद बदमाश युवक पहुंचे और खुद को पुलिस बताते हुए तलाशी की बात कहने लगे. यहां आपत्ति की गई तो युवकों ने 3 हजार नगद और मोबाईल को लूट लिया.
मामले की एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर लगाया गया. पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर संदेही सोनू चन्द्रा और एक नाबालिग लड़के से पूछताछ की तो अन्य 2 युवकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया. इसके बाद पुलिस ने तीसरे युवक आरोपी शिवकुमार खूंटे को गिरफ्तार किया.
मामले का चौथा आरोपी लालू साहू फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.
जैजैपुर पुलिस की ये लापरवाही ?
जैजैपुर पुलिस ने लूट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 2 बालिग आरोपी के साथ पुलिस ने फ़ोटो सेशन किया, लेकिन ना तो दोनों आरोपियों ने मास्क पहना था और ना ही, मौजूद 2 पुलिसकर्मियों ने मास्क पहना था, जबकि फ़ोटो सेशन में 2 बड़े अधिकारी एसडीओपी, टीआई भी मौजूद थे.
कोरोना संक्रमण के ऐसे माहौल में भी जैजैपुर पुलिस की ऐसी बेपरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए, क्योंकि जिले के साथ ही जैजैपुर क्षेत्र में भी लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, फिर भी जैजैपुर पुलिस ने कोरोना के मामले में लापरवाही बरती, जबकि उस वक्त उच्च अधिकारी भी मौजूद थे. ऐसे में समझा जा सकता है कि कोरोना संक्रमण को जैजैपुर पुलिस कितने हल्के में ले रही है ?