जांजगीर-चांपा. जेलों में निरूद्ध बच्चों के सत्यापन एवं निरीक्षण हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। जिसे संशोधित करते हुए पुनः जिला जेल निरीक्षण समिति का गठन किया गया है।
कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार समिति की कार्यकारिणी इस प्रकार है –
गजेन्द्र जायसवाल जिला बाल संरक्षण आधिकारी बाल संरक्षण इकाई जांजगीर, मोबाईल नंबर 8963997174, सुश्री पूजा तिवारी संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख बाल संरक्षण इकाई जांजगीर, 9907423274, सम्मे सिंह कंवर विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी बाल संरक्षण इकाई जांजगीर, 9301359339, श्रीमती संतोषी वैष्णव समाजिक कार्याकता बाल संरक्षण इकाई जांजगीर, 7974005564, हर्षवर्धन सिह समाजिक कार्याकर्ता नरियरा, 7898762323, सुश्री अल्का जायसवाल अधिवक्ता , 9826173462, और दीपक बरेठ, अधिवक्ता निवासी ग्राम सिवनी 9340287312,
गठित जेल निरीक्षण समिति प्रत्येक त्रैमास में जेलों में निरूद्ध बच्चों का सत्यापन निरीक्षण का कार्य एवं उम्र निर्धारित के संबंध में संदेह अथवा प्रक्रियागत त्रुटि के कारण जेलों में निरूद्ध बच्चों की सूची तैयार कर जिला विधिक सहायता अभिकरण जिला जांजगीर-चांपा को आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराएगी।