जिला, जनपद पंचायत के कर्मचारियों को 8-9 माह से वेतन नहीं मिला, कर्मचारी संघ ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को वेतन दिलाने ज्ञापन सौंपा

जांजगीर-चाम्पा. जिले के जिला, जनपद पंचायत के कर्मचारियों को 8-9 माह से वेतन नहीं मिला है. अकलतरा जनपद में तो 14 माह से वेतन नहीं मिला है. कोरोना काल में जिला, जनपद पंचायत के कर्मचारी, वेतन नहीं मिलने से खासे परेशान हैं.
छग जिला, जनपद पंचायत कर्मचारी संघ के द्वारा वेतन देने को लेकर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया है और उनको वेतन नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया है.
संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि छग प्रदेश में जिला, जनपद कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. जांजगीर-चाम्पा जिले के 9 ब्लॉकों के कर्मचारी भी 8-9 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं.
अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया है, सरकार में सीधा हस्तक्षेप करने वाले नेताओं को भी वेतन नहीं मिलने की समस्या के बारे में बताया गया है, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है. इससे जिला, जनपद पंचायत के कर्मचारियों को खासी दिक्कतें हो रही है.



error: Content is protected !!