कोविड-19 के उपचार के लिए जिले 783 बेड की सुविधा, कोविड अस्पताल और 7 कोविड केयर सेंटर में 537 संक्रमित मरीजों का उपचार जारी, 246 बेड रिक्त

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिले में कोविड अस्पताल और 07 कोविड केयर सेंटर में कुल 783 बेड की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है। जिसमे से 537 बेेड में मरीजों का ईलाज जारी है , 246 बेड रिक्त हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल के अनुसार सभी कोविड केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
कोविड हास्पिटल और कोविड केयर सेंटर के प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर करूण डहरिया ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर के कोविड-19 अस्पताल में 80 बेड की सुविधा है, यहां 42 लोगों का उपचार किया जा रहा है। इसी प्रकार आईटीआई कुलीपोटा में 141 लोगों का उपचार किया जा रहा है, 09 बेड रिक्त है। आकांक्षा परिसर जर्वेे की क्षमता 100 बिस्तर की है, यहां 93 लोगों का उपचार किया हो रहा है।
दिव्यांग स्कूल पेंड्रीभाठा जांजगीर एवं लाइब्रेरी परिसर दिव्यांग स्कूल परिसर में 128 लोगों की क्षमता है। यहां 103 मरीज भर्ती है। कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास भवन में 35 की क्षमता है, 5 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
शासकीय एमएमआर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा की 130 बेड की क्षमता है यहां 114 लोगों का उपचार किया जा रहा है। शासकीय क्रांति कुमार भारती महाविद्यालय जेठा में 60 बेड लगाए हैं यहां 39 बेड में उपचार किया जा रहा है। शासकीय अनुसूचित बालाक आश्रम धौराभाठा-डभरा की क्षमता 100 बेड की है, सभी बेड रिक्त हैं।



error: Content is protected !!