जांजगीर-चांपा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्धारा 22,24,26,29 एवं 30 सितम्बर 2020 को क्रमशः आयुष एम ओ महिला अनारक्षित/अ.ज.जा/अजा. आयुष एम ओ पुरूष अनारक्षित/अ.ज.जा/अजा. आडियोमेंट्रिक एन. पी. पी.सी.डी.,काॅउसलर/ डेंटल असिस्टेंट/एम.टी.एस.,आर. एन.टी.सी.पी. पद के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत साक्षात्कार जिला पंचायत संसाणन केन्द्र (डी.पी.आर.सी..) में प्रातः 11,00 बजे से रखा गया था।
जिसे विभिन्न जिलों में कोरोना के बढते संक्रमण के कारण लाॅकडाउन की स्थिती एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारीयों के प्रांतव्यापी अनिश्चित कालीन हडताल के कारण आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। साक्षात्कार की अगली तिथी की सूचना पृथक से दी जायेगी।