प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर दिव्यांगों को मिली सौगात, विधायक नारायण चन्देल ने वितरित किया बैटरी चलित ट्रायसायकिल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह जे तहत विधायक नारायण चन्देल ने 5 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्रायसायकिल का वितरण किया.

विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा सप्ताह के तहत दिव्यांगों को मदद दी गई है और आगे भी लोगों को इस सप्ताह मदद करने की हर तरह से पहल की जाएगी.
इस दौरान विवेका गोपाल, मणिकांत अग्रवाल, नपा के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल डहरिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन यादव, भाजपा जांजगीर-ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, पार्षद व महामंत्री अमित यादव, महामंत्री अजीत गढ़वाल, पूर्व पार्षद आशीष साव, पार्षद प्रीतम कश्यप, पार्षद असरफ खान, संतोष साहू, पलास चंदेल, अमन सिंह, लेखराम साहू, संतोष किरण, सुरेन्द्र सिंह, श्रीकांत गिरी गोस्वामी, सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण व नागरिकगण उपस्थित थे.



सेवा सप्ताह के इस अवसर पर सुशील कुमार यादव ग्राम मेंहदा, जय प्रकाश श्रीवास ग्राम बोड़सरा, दुर्गा प्रसाद सूर्यवंशी ग्राम सेंवई, संतोष कुमार सतनामी नयापारा न.पां. चाम्पा व अमृतलाल सूर्यवंशी ग्राम कन्हाईबंद को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान की गई.

error: Content is protected !!