नवीन पंचायत भवन निर्माण में लापरवाही पर मौहाडीह सचिव निलंबित, तकनीकी सहायक और रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति करने के निर्देश

जांजगीर-चांपा. गुरूवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बम्हनीडीह जनपद पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत मौहाडीह में बन रहे नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण को लेकर मौके पर लापरवाही बरतने, कार्य को समय पर पूर्ण नहीं करने और निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने पर मौहाडीह पंचायत सचिव शंकरलाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, तकनीकी सहायक प्रदीप मिश्रा एवं प्रभारी रोजगार सहायक श्रीमती रोशनी दिवाकर की सेवा समाप्ति करने के निर्देश मौके पर दिए।
जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एवं 14 वें वित्त के संयुक्त अभिसरण से ग्राम पंचायत मौहाडीह, सोनीयापाठ, भंवरमाल एवं भागोडीह में नवीन पंचायत भवन निर्माण किया जा रहा है। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने मौहाडीह पहुंचकर नवीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया। नवीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य 15 सितम्बर तक पूर्ण होेना था, लेकिन मौके पर भवन के कॉलम का भराव नहीं होने, अपने पदीय कर्तव्य का निर्वहन उचित ढंग से नहीं करने पर जमकर संबंधित तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक को फटकार लगाई।
उन्होंने मौके पर ही मौहाडीह सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए, इस दौरान सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बम्हनीडीह निर्धारित किया। साथ ही तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति करते हुए एक माह पूर्व सूचना देने कहा। इसके बाद उन्होंने नवीन ग्राम पंचायत भवन भंवरमाल, भागोडीह एवं सोनीयापाठ का भी निरीक्षण करते हुए तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, सचिव एवं संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुधारने, लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुबेर उरेठी उपस्थित रहे।
जिले के सभी पंचायत भवन 15 सितम्बर तक करें पूर्ण
जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण के माध्यम से बनाए जाने वाले पंचायत भवन की गुणवत्ता एवं सतत मानीटरिंग करने के निर्देश सभी जनपद पंचायत सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 26 ग्राम पंचायत भवन 15 सितम्बर तक पूर्ण किए जाने है। ताकि 2 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर लोकार्पण किया जा सके।
जिले में 26 नवीन पंचायत भवन जनपद पंचायत नवागढ की ग्राम पंचायत भादा, जनपद पंचायत अकलतरा ग्राम पंचायत चंदनिया, करहीडीह, जनपद पंचायत बलौदा की बैजलपुर, जनपद पंचायत सक्ती में मंद्रागोढ़ी, कांदानार, जनपद पंचायत डभरा में खैरमुडा, कोसमंदा, भोजपुर, सिरौली, जनपद पंचायत जैजैपुर में केकराभाट, गलगलाडीह, आमाकोनी, बर्रा में नवीन ग्राम पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं।
इसके अलावा जनपद पंचायत मालखरौदा के दर्राभाटा, बीरभाटा, अण्डा, परसाडीह, अचरितपाली, बरपाली, तो वहीं जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत मौहाडीह, सोनीयापाठ, परसापाली, भंवरमाल, देवरहा, भागोडीह में नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है।



error: Content is protected !!