विधायक ने ग्राम भड़ेसर, रोगदा, अवरीद व बुड़ेना में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की, मंत्री को लिखी चिट्ठी, विस में मुद्दे को उठाया था विधायक ने

जांजगीर-चाम्पा. विधायक नारायण चंदेल ने जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भड़ेसर, रोगदा, अवरीद व ग्राम बुड़ेना में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की है.
इस संदर्भ में उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने का मामला सदन में उठाया था. विधायक नारायण चंदेल ने इस संबंध में विभागीय मंत्री व उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है.



error: Content is protected !!