मंदिर हसौद सड़क हादसे में ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की, ट्रक और बस की भिड़ंत में ओड़िसा के 7 मजदूर की हुई मौत

रायपुर. राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद सड़क हादसे में ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। 7 मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जाएगी. सीएम नवीन पटनायक ने मंत्री सुसंता सिंह को रायपुर जाने और आवश्यक सहायता देने के लिए निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें, आज तड़के रायपुर के मंदिर हसौद के पास ओड़िसा से गुजरात के सूरत जा रही मजदूरों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई.
हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 19 मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस, फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.
सभी मृतक ओड़ीसा के गुंजाम के रहने वाले थे.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!