जांजगीर-चांपा. कलेक्टर एव जिला दण्डाधिकारी यशवंत कुमार के द्वारा सक्ती तहसील के ग्राम नगरदा निवासी 40 वर्षीय पुरूष की मेकाहारा रायपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मुत्यु हो जाने पर मृतदेह के सुरक्षित परिवहन एवं अंतिम संस्कार के लिए निर्देश जारी किया गया है।
निर्देश के परिपालन में सक्ती एसडीएम भास्कर मरकाम ने आरआई प्रदीप बंजारे, महेश देवागंन, पटवारी भूपेन्द्र बरेठ, आरएचओ चन्द्रप्रकाश कश्यप और सुपरवाइजर आर व्ही राठौर की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेश मे कहा गया है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए परिवारजनों की सहमति पर शव को सुपुर्दगी में लेकर अंतिम संस्कार निर्धारित मुक्तिधाम पर कराना सुनिश्चित करें।