प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीटर अकाउंट और पर्सनल वेबसाइट हैक, ट्वीटर ने दी जानकारी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. इसकी पुष्टि खुद ट्वीटर ने गुरुवार को की है. हैकर ने कई ट्वीट के जरिए कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की. हालांकि, बाद में ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए.
दरअसल, जुलाई में प्रमुख हस्तियों के कई ट्वीटर अकाउंट हैक होने के बाद इस तरह की यह पहली घटना आई है.
इस घटना के बाद ट्वीटर ने कहा कि उसे पीएम मोदी की वेबसाइट के ट्वीटर अकाउंट के हैक होने की गतिविधि की जानकारी है और उसने इसे सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं.
ट्वीटर के एक प्रवक्त ने इमेल के जरिए अपने बयान में कहा, ‘हम मामले की का सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं. इस समय हमें अतिरिक्त खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है.’



error: Content is protected !!