रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और उमस भरी गर्मी के बीच देर रात हुई बारिश ने माहौल को खुशनुमा कर दिया है. कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से खेतों में भी दरारें आ गई थी, अब किसानों ने भी बारिश होने से राहत की सांस ली है.
आज दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली, लेकिन उसके बाद हुई तेज बारिश ने मौसम में ठंडकता घोल दी. कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई थी तो उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. रात में और आज दोपहर में बारिश होने से लोगों ने काफी राहत महसूस की.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुए चक्रवात के प्रभाव से उत्तरी छत्तीसगढ़ में अभी दो दिनों तक तेज बारिश हो सकती है, इसलिए मौसम विभाग द्वारा छग में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
प्रदेश के कई जिलों में आज और कल तेज बारिश की संभावना है. रात से बारिश शुरू हुई है. आज दोपहर में धूप भी आ गई थी, लेकिन कुछ वक्त के बाद मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हो गई.
उमस भरी गर्मी से मिली निजात
अभी हफ्ते भर से उमस गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया था. गर्मी से लोग बेहद परेशान थे. देर रात में हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है और तापमान में गिरावट आई है. उमस खत्म होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. उमस भरी गर्मी के कारण सिर दर्द और अन्य तरह से लोग समस्या झेल रहे थे. बारिश के बाद फिलहाल अभी उमस भरी गर्मी की समस्या खत्म हो गई है और मौसम के बदलने से लोगों का गर्म मूड में भी अब ठंडकता घुल गई है.