थाने के पार्टटाइम ड्राइवर और स्वास्थ्य कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ड्राइवर और हेल्थ स्टॉफ के सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल की होगी जांच

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाने में पार्ट टाइम कार्यरत ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही, सक्ती के 1 हेल्थ स्टाफ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं 1 अन्य व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह आज सक्ती ब्लॉक में 3 मरीज मिले हैं.
थाने में कार्यरत पार्टटाइम ड्राइवर, हेल्थ स्टाफ और 1 अन्य मरीज के सम्पर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और इसके बाद सैम्पल लिया जाएगा.



सक्ती थाने के टीआई मनीष परिहार ने पुष्टि करते हुए बताया कि थाने में पार्ट टाइम काम करने वाले ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

आपको बता दें, सक्ती में नायब तहसीलदार की कोरोना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इसके बाद तहसीलदार के ड्राइवर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. दूसरी ओर सक्ती ब्लॉक के कई हेल्थ स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट अभी तक पॉजिटिव आ चुकी है.

error: Content is protected !!