हाथरस की पीड़िता को इंसाफ दिलाने और दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर कांग्रेस का ‘सत्याग्रह आंदोलन’, मालखरौदा में भी ज्ञापन सौंपा गया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में कांग्रेसियों ने हाथरस की पीड़िता को इंसाफ दिलाने और दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर ‘सत्याग्रह आंदोलन’ किया.
यहां कांग्रेसियों ने उत्तरप्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया और मौन धारण कर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस्तीफ़े की मांग की गई. पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा है.
इस मौके पर कांग्रेस नेत्री शशिकांता राठौर, शेषराज हरबंश, इंजी, रवि पांडेय, नीता थवाईत, नपा अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, पार्षद व प्रवक्ता विवेक सिसोदिया, गिरधारी यादव समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
मालखरौदा में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन 
हाथरस की पीड़िता न्याय दिलाने और उत्तरप्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने मालखरौदा में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर अयोध्या भारद्वाज, बृंदालाल धीवर, युगलकिशोर बंजारे, रविन्द्र रात्रे, चंद्रकुमार समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.



error: Content is protected !!