जांजगीर-चांपा. संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द, सक्ती में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे कोविड-19 के कारण स्थगित करते हुए कक्षा चौथी में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने एन आई सी को विद्यार्थियों की सूची प्रेषित कर अनुरोध किया है कि वे सूची जिले की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in/ में अपलोड करने का कष्ट करें उक्त सूची के संबंध में पालक/विद्यार्थी अपना दावा आपत्ती 15 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांजगीर मे प्रस्तुत कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति मान्य नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय जांजगीर से संपर्क करें।