जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक में ‘महिला सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण जागरूकता अभियान’ के तहत ‘जागरूकता रथ’ को जिला व सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव और एसपी पारुल माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस जागरूकता रथ के माध्यम से कोरोना से बचाव, महिला अपराध रोकने और साइबर अपराध से बचने सम्बन्धी मामले को लेकर जिले के सभी 9 ब्लाकों के गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस जागरूकता रथ के साथ लोक कलाकार भी मौजूद रहेंगे, जो गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे. कोरोना से बचाव को लेकर लोक कलाकारों ने गीत की प्रस्तुति दी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
जागरूकता रथ को रवाना करने के पहले लोगों को शपथ दिलाई गई, वहीं शपथ पत्र भी भरवाया गया. यह जागरूकता रथ, जिस जगह पहुंचेगा, वहां लोगों को जागरूक करने के साथ ही शपथ पत्र भरवाया जाएगा.
जांजगीर में जागरूकता रथ को रवाना करने के पहले अप्रेल में सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित हुई विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर नपा अध्यक्ष भगवान दास गधेवाल, एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह, एसडीएम मेनका प्रधान, तहसीलदार प्रकाश साहू, डीएसपी जितेंद्र चन्द्राकर, दिनेश्वरी नन्द, ट्रैफिक डीएसपी संदीप मित्तल, टीआई लखेश केंवट समेत अन्य लोग मौजूद थे.