जांजगीर-चांपा. राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षणात्मक मरीजों की पहचान की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के संबंध दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में भी विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि हुई है। इस वैश्विक महामारी पर नियंत्रण के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर लगातार कोशिश की जा रही है। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान और कोरोना जांच कर आइसोलेट एवं इलाज किया जाना जरूरी है। कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान में जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण परिवारों तक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जिले भर में इस अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन होगा।
3782 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए-
जांजगीर-चांपा जिला कंट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर से 02 अक्टूबर को जारी प्रेस नोट के अनुसार कोरोना संक्रमितों के समुचित इलाज के फलस्वरूप जिले में अब तक 3,782 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 1,448 लोगों का इलाज जारी है। जांच टीम द्वारा अब तक 5,90,940 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 5,230 मरीजों को कोरोना संक्रमित के रूप में चिन्हांकित किया गया है।