महासमुन्द. जिले के बागबाहरा ब्लाक के जोगीनगर में करंट की चपेट में आने से एक ठेकाकर्मी की मौत हो गई. मृतक का नाम भुनेश्वर चन्द्राकर था, जो महासमुंद के एक ठेका कम्पनी का कर्मचारी था. वह मेंटेनेंस कार्य के लिए पोल पर चढ़ा था, तभी करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है.