जांजगीर-चाम्पा. युवती ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है. घटना डभरा थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गांव का है.
बसन्तपुर गांव के धोबाराम माली की 20 साल की बेटी सन्तोषी माली ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घर के लोग खेत गए थे और उसकी छोटी बहन पड़ोस में घूमने गई थी. इस दौरान युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. कुछ देर बाद जब छोटी बहन घर पहुंची तो उसकी बड़ी बहन की लाश फांसी पर लटकी थी.
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.