जांजगीर-चांपा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के लिए स्वीकृत संविदा के 07 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर दी है। निर्धारित तिथियों मे साक्षात्कार एवं पंजीयन जिला पंचायत परिसर के डीपीआरसी भवन मे पूर्वान्ह 11 बजे से होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर बंजारे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 01 पद के विरूद्ध 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। एम.ओ. आयुष पुरूष अनारक्षित व अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए 15 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है।
इसी प्रकार एम.ओ. आयुष महिला अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए 16 अक्टूबर, एम.ओ. आयुष महिला अनारक्षित वर्ग के लिए 20 अक्टूबर को, आडियोलाजिस्ट, टेक्नीकल असिंस्टेंट आडियोमेट्रिक एनपीपीसीडी, काॅउंसलर पद के लिए साक्षात्कार की तिथि 22 अक्टूबर को और डेन्टल असिस्टेट, एसटीएसआरएनटीपीसी, लैब टेक्नीशियन एनयूएचएम के लिए साक्षात्कार 23 अक्टूबर को होगा।
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट www.janjgir-champa.gov.in पर अपलोड की गई है।