आरओबी अकलतरा के निर्माण अनुबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी

जांजगीर चांपा. फंड मिलने के बाद ही मरम्मत कार्य नहीं होने पर जिले के अकलतरा में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के अनुबंधक को लोक निर्माण के संभागीय कार्यालय से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण उप संभाग जांजगीर ने ‘‘फंड मिलने के बाद ही मरम्मत कार्य नहीं‘‘ शीर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में वस्तु स्थिति की जानकारी पत्र के माध्यम से दी गई है। पत्र में लिखा गया है कि उक्त आर.ओ.बी ब्रिज पर बरसाती पानी की निकासी हेतु ड्रेनेज स्पाउट का कार्य किया जा रहा है ।
इसके बाद कांक्रीट वेयरींग को उखाड़ कर डामरीकृत वेयरींग कोट का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्य की धीमी गति के लिए अनुबंधक को कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण संभाग बिलासपुर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।



error: Content is protected !!