घर के बंद कमरे में मिली लाश, अकेले रहता था शख्स, 2-3 दिन पुरानी लाश मिली घर में, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के लेवई गांव में घर के बंद कमरे में 52 साल के शख्स की लाश मिली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया. पीएम रिपोर्ट से शख्स की मौत के कारण का पता चलेगा.
बलौदा थाने के टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि लेवई गांव में 52 वर्षीय दिनेश ओगरे, घर में अकेले रहता था. अक्सर वे घर के बाहर बैठे रहते थे. इस बीच वह घर के बाहर नहीं दिखा तो ग्रामीणों ने देखा तो घर के भीतर बन्द कमरे उसकी लाश मिली.
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पंचनामा कर शव का डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया गया. लाश, 2-3 दिन पुरानी है.
अभी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट से शख्स की मौत के कारण का पता चलेगा. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/GZ_SRytkjjQ “]



error: Content is protected !!