शादी का झांसा देकर युवती का 8 साल से करता रहा शारीरिक शोषण, गर्भवती हुई तो जबरदस्ती कराया गर्भपात, बच्चा होने पर किसी दूसरे को दे दिया, हवस की भूख ऐसी कि घर लाकर फिर बनाता रहा शारीरिक सम्बन्ध

जांजगीर-चाम्पा. शादी का झांसा देकर युवती का 8 साल से शारीरिक शोषण कर गर्भवती होने पर जबरदस्ती गर्भपात कराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गर्भपात के वक्त जब लड़का जीवित पैदा हुआ तो उसे किसी दूसरे को दे दिया. अस्पताल से घर पहुंचने पर युवती से युवक फिर सम्बन्ध बनाता रहा, मारपीट भी की. मामले की रिपोर्ट युवती ने थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि मामला चोरभट्ठी गांव का है. 29 अक्टूबर को पीड़िता युवती ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि चोरभट्ठी गांव के युवक शिवकुमार कश्यप, शादी का झांसा देकर 2012 से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था. गर्भवती होने पर 3 अप्रेल 2020 को चाम्पा ले जाकर जबरदस्ती गर्भपात कराया. यहां लड़का जीवित पैदा हुआ तो पीड़िता को बिना बताए किसी दूसरे को दे दिया.
इस बीच चाम्पा से वापस आने के बाद 20 अक्टूबर को घर ले गया और 5 दिनों तक अपने घर में शारीरिक सम्बन्ध बनाया. साथ ही, युवती से मारपीट भी की.
युवती की रिपोर्ट पर आरोपी शिवकुमार कश्यप ( 30 वर्ष ) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 313, 511, 323, 506 बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया.
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



error: Content is protected !!