महिला पटवारी से मारपीट, आरोपी ग्रामीण के खिलाफ हुई एफआईआर, पटवारी के पास पहुंचा था कार्य लेकर, हो गया विवाद

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के मुड़पार गांव में महिला पटवारी से मारपीट, गाली-गलौज के मामले में पुलिस ने आरोपी ग्रामीण के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. आरोपी का नाम राजेश रात्रे है, जो बरभाठा गांव का रहने वाला है. महिला पटवारी की रिपोर्ट पर एफआईआर के बाद पुलिस तफ्तीश कर रही है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि बरभाठा-मुड़पार गांव की पटवारी अंजू राय, बुधवार को मुड़पार में कार्य कर रही थी. तभी बरभाठा गांव का राजेश रात्रे पहुंचा और महिला पटवारी से खसरा चेंज करने की बात कहते दबाव बनाने लगा.
महिला पटवारी ने नियमानुसार कार्य होने की बात कही तो ग्रामीण राजेश रात्रे तैश में आ गया और विवाद किया. इसके बाद गाली-गलौज करते बाल पकड़कर महिला पटवारी से मारपीट की. मौके पर कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे.
पामगढ़ क्षेत्र के भैसों गांव की रहने वाली महिला पटवारी अंजू राय की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश रात्रे के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 332, 353 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!