जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया ( झूलन ) गांव में युवक ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली. परिजन को पता चलने पर वे युवक को पामगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पामगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम किया है. खुदकुशी का कारण अभी अज्ञात है.
पकरिया ( झूलन ) गांव के 20 साल के युवक अमर केंवट ने जहर पी लिया. कुछ देर बाद परिजन को पता चला तो उनके होश उड़ गए. युवक को लेकर तत्काल पामगढ़ अस्पताल पहुंचे, तब तक युवक दम तोड़ चुका था और डॉक्टर ने अस्पताल में युवक की मौत होने की जानकारी दी.
अस्पताल के स्टाफ ने पामगढ़ थाने में मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.