पाकिस्तान से रिहा हुए युवक को लेने रवाना हुई प्रशासन की टीम, तहसीलदार, एसआई और परिजन हुए रवाना, अमृतसर में है युवक, 6 साल बाद घर लौटेगा युवक

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा के पिहरीद गांव के युवक घनश्याम जाटवर को लेने प्रशासन और पुलिस की टीम अमृतसर रवाना हो गई है. अफसरों के साथ युवक का भाई साथ गया है. घनश्याम नाम का युवक बार्डर पारकर 5 साल पहले पाकिस्तान चला गया था.
अभी पाकिस्तान ने युवक घनश्याम को रिहा किया है, जो अमृतसर में है. उसे लेने तहसीलदार रामविजय शर्मा, मालखरौदा थाने के एसआई शिवचरण चौहान और युवक के भाई प्रेम जाटवर, अमृतसर रवाना हो गए हैं.
जिला प्रशासन को विदेश मंत्रालय से 30 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से युवक घमश्याम को रिहा कर दिया गया है और अमृतसर पहुंच गया है, उसके बाद युवक को घर लाने के लिए प्रशासन ने टीम रवाना किया है.
दरअसल, पिहरीद गांव के सम्मेलाल जाटवर, साल 2014 में परिवार के साथ कमाने-खाने जम्मू के नवाशहर गया था. यहां युवक घनश्याम, लापता हो गया, जिसे परिजन ने खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद परिवार अपने गांव पिहरीद लौट आया.

इस बीच बीएसएफ से पता चला कि युवक कैम्प में है, जब परिवार के लोग पहुंचे तो बीएसएफ ने युवक के बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने की जानकारी दी थी.
तब से यानी 6 साल से परिवार के लोग, युवक को छुड़ाने गुहार लगा रहे थे. प्रधानमंत्री से भी गुहार लगाई थी. अब युवक अपने घर पहुंचेगा और उसे लेने प्रशासन की टीम अमृतसर रवाना हो गई है.



इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!